राजस्थान के उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खिंवसर ने बढती दुष्कर्म की घटनाओं और बढते अपराधों के लिए पश्चिमी मीडिया, अश्लील और पोर्न साइटों को जिम्मेदार ठहराते हुए पोर्न साइटों को बंद कर देने का पेशकश की है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज जनसुनवाई के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जयपुर में हुई बलात्कार की घटनाओं के सन्दर्भ में खिंवसर ने कहा कि पश्चिमी मीडिया, अश्लील साइटों और पोर्न साइटों के कारण अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं बढ रही हैं। यह समाज के लिए खराब स्थिति है।
गौरतलब है कि जयपुर में एक पखवाडे के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर तीन और चार साल की बच्ची को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं घटित हुई हैं। पुलिस ने एक घटना के आरोपी को बड़ी मशक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। खिंवसर ने कहा कि पोर्न और अश्लील साइटों पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए यह हमारी सरकार अकेले नहीं कर सकती बल्कि पूरे विश्व को इस मुददे पर एक होना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति ऐसी नहीं है लेकिन इंटरनेट की आसान पहुंंच के कारण समाज में विसंगतियांं बढती जा रही है।