इंडियन एयरपोर्स का मिग-21 विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा राजस्थान के बाड़मेर में हुआ। जानकारी के मुताबिक प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट और को-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। विमान कैसे क्रैश हुआ इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इंडियन एयरफोर्स के प्लेन ने उत्तरलाई ेएयरबेस से उड़ान भरी थी। अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। विमान किन परिस्थितियों में क्रैश हुआ इसका पता लगाने के लिए कोर्ट ऑर इनक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में भी भारतीय वायुसेना का MIG-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फाइटर जेट में मौजूद दोनों पायलटों ने सही समय पर खुद को बाहर निकाल लिया। जोधपुर के रिहाइशी इलाकों के ऊपर से उड़ान भर रहा फाइटर जेट दो घरों से टकराकर क्रैश हो गया था।
