राजस्थान पुलिस के आतकंवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष प्रभाकर और उनकी कथित महिला मित्र के शव जयपुर में जगतपुरा रोड पर एक कार में मिले है। 42 साल के प्रभाकर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली जबकि युवती की मौत भी कनपटी पर गोली लगने से हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुनसान इलाके में खड़ी सरकारी कार में दो शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। प्रभाकर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से पहले महिला मित्र को गोली मारी। फिर अपनी कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली । कार में छीना-झपटी के सबूत मिले है। पुलिस को उस महिला के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। उसकी मदद से पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। जिस महिला की बॉडी मिली है उसकी उम्र तकरीबन 30 साल की होगी।
उन्होने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाये गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुच गये है। प्रभाकर ने अपनी मित्र को किस स्थान से लिया इसकी जांच की जा रही है। प्रभाकर विवाहित थे।
आशीष के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें आशीष अपनी पत्नी से माफी मांग रहे हैं। पुलिस सुसाइड के पीछे ‘पारिवारिक कारण’ बता रही है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, आशीष तकरीबन पांच बजे अपने ऑफिस ने निकले थे। यह घटना उसके घंटो बाद हुई। आशीष इस वक्त आतंकवाद विरोधी दस्ते में कोई खास केस नहीं देख रहे थे। उन्हें प्रशासनिक काम दिया गया था।

