जयपुर के भाकरोटा थाना इलाके में शुक्रवार को एक ट्रक और एम्बुलेंस के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।सहायक पुलिस उप निरीक्षक रामकरण ने बताया कि हादसे में एम्बुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।