राजस्थान के चुरू के राजकीय मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव में बच्ची के जन्म लेने पर बधाई के एवज में कथित तीन सौ रुपये नहीं देने पर नाराज नर्स ने नवजात को हीटर के पास सुला दिया जिससे वे झुलस गयी। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ ने नर्स नीतू गुर्जर को तुरंत प्रभाव से मौजूदा पद से हटाने के आदेश दिया है जबकि नवजात के पिता ने नर्स और एक अन्य नर्स के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली (चुरू) थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा के अनुसार माया (28) ने गत 19 दिसंबर को सामान्य प्रसव में लड़की को जन्म दिया। जन्म के बाद नर्स नीतू गुर्जर ने नवजात की दादी से तीन सौ रुपये और एक अन्य नर्स ने दो सौ रुपये बधाई के रूप में मांगे। दादी के इंकार करने पर नीतू गुर्जर ने नवजात को हीटर के निकट सुला दिया जिससे उसका चेहरा झुलस गया। उन्होंने बताया कि नवजात के पिता लाल चंद ने गत मंगलवार (20 दिसंबर) को नर्स नीतू गुर्जर और एक अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336, 166 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ के संज्ञान में यह मामला आने पर नर्स नीतू गुर्जर को तुरंत मौजूदा पद से हटाने और मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
₹300 बख़्शीश नहीं ना मिलने से गुस्साई नर्स, नवजात बच्ची को हीटर के पास सुलाया
जन्म के बाद नर्स नीतू गुर्जर ने नवजात की दादी से तीन सौ रुपये और एक अन्य नर्स ने दो सौ रुपये बधाई के रूप में मांगे।
Written by भाषा
जयपुर

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जयपुर समाचार (Jaipur News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-12-2016 at 12:48 IST