एअर इंडिया की एक फ्लाइट में तब अफरातफरी की हालत पैदा हो गयी, जब एक नेवी ऑफिसर ने बीच आसमान में कहा कि उसे फ्लाइट में बम लगा दिया है। ये फ्लाइट दिल्ली से जोधपुर और फिर जोधपुर से जयपुर जा रही थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नेवी ऑफिसर ने दिल्ली से जयपुर तक के लिए टिकट बुक करवाई थी, लेकिन अचानक वो जोधपुर में ही उतरने की जिद करने लगा, जब वो उतरने की तैयारी कर रहा था तो विमान में फ्लाइट अटेंडेंट ने उससे कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। जब फ्लाइट जोधपुर में रुकी तो वो ऑफिसर विमान से उतरने की कोशिश करने लगा।
इस दौरान विमान के अधिकारियों और नेवी ऑफिसर के बीच जमकर बहस हुई। फ्लाइट अटेंडेंट की ओर से बार-बार मना करने के बाद इस नेवी ऑफिसर ने कहा कि उसने फ्लाइट में बम लगा दिया है। इसके बाद विमान में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पूरे विमान की तलाशी ली गई। लेकिन विमान में कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।जोधपुर एयरपोर्ट के अधिकारी इस नेवी ऑफिसर से अभी भी पूछताछ कर रहे हैं। इस नेवी ऑफिसर के नाम का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये नेवी ऑफिसर जयपुर तक का टिकट बुक कराने के बाद भी जोधपुर में ही क्यों उतरना चाहता था।