ट्रेन के आगे जाकर सुसाइड करने वाले एक शख्स की जान उसकी मूर्खता ने बचा ली। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ। यह वाक्या सोमवार को राजस्थान के दौसा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। ट्रेन के गुजर जाने के बाद भी उस शख्स को कुछ नहीं हुआ यह देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल ट्रेन को आता देख यह शख्स रेलवे ट्रैक पर लेटा तो जरुर लेकिन इस तरह से लेटा कि उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 2.10 मिनट पर दौसा रेलवे स्टेशन से निकली। उसी दौरान ट्रेन को चालक को कोई शख्स रेलवे के पटरी पर खड़ा दिखा।
लड़के को इस तरह रेल पटरी पर खड़े देखकर ट्रेन का ड्राइवर लगातार सायरन बजाता रहा, लेकिन उस शख्स ने इसे नजरअंदाज कर दिया और रेलवे ट्रैक के समानांतर लेट गया। ट्रेन के ड्राइवर ने ब्रेक और लोकोमोटिक का प्रेशर लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। हैरान उस समय हुई जब वह शख्स ट्रेन के गुजरने के बाद खड़ा हुआ और चल दिया। लोगों को यह देखकर यकीन नहीं हुआ। मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट के मुताबिक लड़के के हाथ और सिर में मामूली चोंटे आई हैं। घायल शख्स की पहचान कमलेश नाम के शख्स के रूप में हुई है और वह पेशे से पेंटर है।
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस द्वारा सुसाइड की बात पूछे जाने पर उसने इस बात से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि वह ट्रैक पार कर रहा था ठीक उसी समय ट्रेन आ गई है। ट्रेन को देखकर उसे कुछ समय में नहीं आया तो वहीं लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। वहीं, जीआरपी ने ट्रेन के ड्रावइर और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

