राजस्थान के जोधपुर में एक स्कूल के टॉयलेट में लड़की के कपड़े उतरवाकर यौन शोषण के आरोप में पांच लड़कियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। लड़कियां सोहनलाल मनिहार सीनियर सैकंडरी स्कूल की कक्षा 11वीं में पढ़ती हैं। उन पर अपनी नई सहपाठी के कपड़े उतराने और यौन शोषण करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने पांचों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज करवाया है। 17 वर्षीय पीड़िता का घटना के दिन स्कूल में पहला दिन था।

Read Also:  गुजरात में खौफनाक अपराध: पूर्व बॉयफ्रेंड ने महिला को अगवा कर गैंगरेप किया, फिर जला डाला

पीड़िता के मुताबिक आरोपियों में से एक लड़की टॉयलेट में उसे कथित तौर पर कोने में ले गई और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने अपनी अन्य चार दोस्तों को बुला लिया। उसके बाद वे पीड़िता को टॉयलेट के एक कोने में ले गई और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसके कपड़े उतारे और उसके साथ छेड़छाड़ की। जब स्कूल प्रशासन ने कथित तौर पर शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो अगले दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

जोधपुर पुलिस कमीश्नर अशोक राठौड़ ने बताया, ‘हमने मामला दर्ज कर लया है। स्कूल प्रशासन को मामले की जानकारी हमें तुरंत देनी चाहिए थी। हम लोग मजिस्ट्रेट के सामने शुक्रवार को पीड़िता के बयान दर्ज करवाएंगे।’

Read Also:  बहाने से कार में बिठाया, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर किया चलती कार में गैंगरेप

हालांकि, स्कूल प्रशासन ने छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। स्कूल प्रिंसिपल विद्यार्थी कला ने बताया, ‘यह अजीब लग रहा है क्योंकि पीड़िता घटना के बाद चार पीरिएड्स अटैंड किए थे। अगले दिन वह अपने माता-पिता के साथ 12.30 बजे शिकायत करने स्कूल आई। हमने मामले की जांच के लिए तुरंत तीन महिला टीचर्स की एक कमेटी बनाई।’ प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में 1600 छात्र हैं और बाथरूम वाले एरिया में हमेशा भीड़ रहती है।

गुरुवार को पीड़िता ने राज्य की शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को भी पत्र लिखकर इसकी शिकायत की।

Read Also:  बिहार: शौच के लिए जाते समय वीडियो बनाने का विरोध करने पर लड़की का किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में देसी पिस्टल और लकड़ी तक डाली