जयपुर में एक कार और एक घोड़े का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट ऐसा हुआ कि घोड़ा कार का अगला शीशा तोड़कर कार में घुस गया। इसमें घोड़े और कार के ड्राइवर को चोटें आई हैं। हालांकि गंभीर चोटें किसी को नहीं आई हैं। घोड़े के पैरों में शीशे के टुकड़े घुसने की वजह से घोड़े को कार से निकालने में काफी दिक्कत हुई। घोड़े और कार के बीच ये टक्कर जयपुर क्लब के सामने हुई। हालांकि आसपास के लोगों ने ही घोड़े को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि सिविल लाइंस की ओर से एक कार आ रही थी। वहीं रेलवे स्टेशन की ओर से एक व्यक्ति पैदल चलकर घोड़ा लेकर आ रहा था। इस दौरान जयपुर क्लब के सामने अचानक घोड़ा चमक गया और घोड़ा कार के आगे का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। यह घटना रविवार की है।
वहां मौजूद लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि कार के अंदर घोड़ा घुस कैसे गया। वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से कार का दरवाजा खोल खींचतान कर घोड़े को कार से बाहर निकाला। इसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आदमी कार की ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलकर घोड़े को निकालने की कोशिश कर रहा है। इतने में ही कैमरा दूसरी तरफ घूम जाता है तो दिखाई देता है कि घोड़ा लगभग पूरा कार के अंदर है। घोड़े के चारों पैर कार के अंदर हैं। घोड़े की सिर्फ पूंछ और थोड़ा सा पिछला हिस्सा कार के बाहर है। फिर कैमरा जब दोबार कार की ड्राइवर साइड आता है तो जो आदमी पहले घोड़े को निकालने की कोशिश कर रहा था। वह वहां से चला जाता है।
#WATCH Horse broke into a car's windshield after collision between the two. Horse and car driver suffered injuries #Jaipur (04 June) pic.twitter.com/YxN2CBFw4s
— ANI (@ANI) June 5, 2017
उसके बाद कोई दूसरा आदमी एक हाथ में हेलमेट लिए आता है और कार के अंदर झांककर देखता है कि आखिर घोड़ा कैसे कार के अंदर घुस गया। इसके बाद वह आदमी घोड़े को बाहर निकालने की कोशिश करता है। वह घोड़े का दूसरी साइड की खिड़की से निकालने की कोशिश करता है। दूसरी साइड से घोड़े को निकालने के लिए काफी लोग कार की खिड़की खोलकर खड़े थे। 3-4 लोग दूसरी साइड से घोड़े को पकड़कर उसे वहां से निकालने की कोशिश कर रहे थे।
