जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित एक निजी महिला कालेज में आज पवर्तारोहण प्रशिक्षण शिविर के दौरान सातवें माले से एक युवती की गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालेज में पर्वतारोहण प्रशिक्षण का शिविर लगा हुआ था। छात्राएं कालेज भवन की सातवीं मंजिल से रस्से के माध्यम से नीचे उतरने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। हादसे से कुछ क्षण पहले ही एक युवती रस्से पर नीचे उतरी उसी दौरान एक युवती अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी।
https://twitter.com/ProfYogendra/status/889539718974554112
उन्होंने बताया कि युवती को गंभीर हालत में निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान अदिति :21: के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ही कालेज में पर्वतारोहण का प्रशिक्षण देते है और घटना के वक्त मौजूद थे। आदिति सांघी जयपुर के आईसीसी गर्ल्स कॉलेज में आमसीए सैकेंड ईयर की की पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने रस्सी पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन लेकिन नाकाम होने के कारण सीधे जमीन पर जा गिरी। अब इस हादसे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। जब सातवीं मंजिल से दो बिल्डिंगों के बीच रस्सी के सहारे छात्राओं को प्रेक्टिस कराई जा रही थी तो नीचे जाल क्यों नहीं लगाया गया था। अगर जाल होता तो अदिति की जान बच सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती कैसे गिरी है, जांच के बाद ही सामने आयेगा।

