राजस्थान के अलवर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात बेरावास गांव के पास एक ट्रक से 11 केवी की बिजली लाईन के छू जाने के कारण उसमें सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य झुलस गये। पुलिस ने आज बताया कि ट्रक में सवार बंजारा जाति के लोग नौकरी के बाद जयपुर से बेरावास गांव लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रक मेंं लदे लोहे के सामान का एक हिस्सा उपर से गुजर रही 11 के वी की विद्युत लाईन छू जाने से ट्रक में करंट आ गया।
करंट फैलने से तेजाराम बंजारा :24:, सुशीला बंजारा :22:, केवला बंजारा :24:, ममता बंजारा :30: ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। झुलसे लोगों में से एक को थानागाजी और चार को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें पांच बच्चे शामिल है। उन्होंने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
