राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक प्रेमी युगल ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज बताया कि मील कालोनी निवासी गायत्री मेघवाल :25: और सतीश उर्फ विक्की :35: ने कालोनी के कुंए में एक साथ कूद गये। पडोसी की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों ने कल रात गायत्री का शव निकाल लिया था जबकि सतीश का शव कुंए में से आज सुबह निकाला गया।
उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल एक दूसरे के पडोसी है और दोनों के बीच प्रेमप्रसंग चल रहा था। दोनों विवाहित हैं। मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये गये है। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से सीआपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
