राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में कल तीन साल की बच्ची को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर रोष जताते हुए शहर में हो रही इस प्रकार की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।चतुर्वेदी ने आज यहां एक बैठक में पुलिस आयुक्त :जयपुर: को उक्त प्रकरण में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें पॉक्सो अधिनियम के तहत अधिकतम सजा दिलवाते हुए पीडिता एवं पीडित परिवार को राजस्थान पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत आर्थिक सहायता व मुआवजा दिलवाये जाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर में प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेण्ड, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों पर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करते हुए उनके प्रभावी संचालन को सुनिश्चित करने और रात्रिकालीन पुलिस गश्त की व्यवस्था को सु़ढ करने के निर्देश दिये है।उन्होंने जेके लॉन अस्पताल में उपचाराधीन बालिका से मिलकर अस्पताल अधीक्षक अशोक गुप्ता को बालिका के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही नहीं बरते जाने के निर्देश भी दिये है।
इधर, सवाई मान सिंह अस्पताल में दिव्यांग की तीन साल की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस संदिग्ध लोगों की धरपकड कर रही है। पुलिस सूत्रों ने आरोपी के शीघ्र पकडे जाने का दावा करते हुए कहा कि हम सही दिशा में काम कर रहे है।
