राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जीप को इंदिरा गाधी नहर में जानबुझकर गिरा दी जिससे चारों लोगों की डूबने से मौत हो गयी।
राजियासर थाना पुलिस ने बताया कि सत्य नारायण :40:, उसकी पत्नी परमेश्वरी देवी :35:, पुत्र नरेन््रद :12: और राजेन््रद :10: को जीप में बैठा कर घर से रवाना हुआ और कुछ दूरी पर स्थित इंदिरा गांधी नहर में जानबुझकर जीप गिरा दी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने गोताखोरों की मदद से चारों को नहर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने चारों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिये। आरंभिक जांच में सत्य नारायण के मानसिक रूप से परेशान होने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।