राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रदेश में चार स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार कर्मिकों अभियंता, लिपिक, खंजाची और रजिस्ट्री लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि सिरोही जिले के पिंडवाडा में विद्युत निगम में पदस्थापित एईएन संजय मीणा को कनेक्शन देने की एवज में परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।  उन्होंने बताया कि जयपुर के कांवटिया अस्पताल में पदस्थ खंजाची राम सिंह को परिवादी से कपडे की धुलाई के बकाया बिलों का भुगतान करने की एवज में चौदह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार भीलवाडा के बिजौलियां में खान विभाग में पदस्थ लिपिक गोविन्द पाराशर को परिवादी से उसके प्रकरण का निस्तारण करने की एवज मेंंं दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी परिवादी से इस काम के एवज में 45 हजार रूपये पहले ले चुका था। उन्होंने बताया कि अलवर जिले के राजगढ मेंं भूमि खरीद का पंजीकरण करने की एवज में रजिस्ट्री लिपिक राम किशन मीणा को परिवादी से छह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि सभी प्रकरणों में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामले दर्ज कर जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कल सम्बधित अदालत में पेश किया जायेगा।