राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बाइक आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
जांच अधिकारी फारूख अहमद ने बताया कि बाइक सवार नूतन जाटव :18: अपने नाना नानी को भरतपुर से हलैना लेकर जा रहा था। बेरीगांव के पास तेजगति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी, जिससे बाईक पर सवार नूतन जाटव (18), नवलसिंह जाटव :70: और रामदेही जाटव :60: की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये गये है। इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
राजस्थान: बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, बाइक सवार तीन लोगों की मौत
बेरीगांव के पास तेजगति से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी।
Written by भाषा
जयपुर

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जयपुर समाचार (Jaipur News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 26-06-2016 at 17:45 IST