जयपुर जिले में बीते चौबीस घंटे के दौरान दो अलग अलग स्थानों पर दो अनियंत्रित वाहनों से कुचल कर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रोें के अनुसार, जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर चौमू थाना इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला और उसके बेटे को कुचल दिया । दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मां और बेटा सड़क के किनारे खडे थे और सामने से आ रहे ट्रक ने दोनो को चपेट में ले लिया।
जयपुर के रामगंज थाना इलाके में एक अनियंत्रित कार ने एक महिला और उसके तीन बच्चों समेत पांच लोगों को कुचल दिया । पाचों घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे का मृत घोषित कर दिया । पुलिस दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है ।
