बलात्कारी आसाराम अब जेल की सीखचों के अंदर है। आसाराम पर उस लड़की से रेप का आरोप साबित हुआ है जो उसे भगवान समझती थी। 16 साल की ये लड़की कभी टीवी पर तो कभी लाइव आसाराम के सत्संग वचनों को सुनकर बड़ी हुई थी। उसके परिवार में आसाराम की तस्वीर, देवी-देवताओं के फ्रेम के बगल में ही टंगी होती थी। लेकिन 15 अगस्त 2013 की रात को उसका विश्वास चकनाचूर हो गया जब इस लड़की ने आसाराम को अपने सामने कपड़े उतारते और नंगा होते देखा। इस दौरान उसके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया। वह जड़ सी हो गई थी। इस लड़की ने पुलिस और अदालत में दिये बयान में अपने साथ हुए शर्मनाक हादसे को बयां किया है। पूरी घटना के तार लड़की द्वारा पुलिस को दिये बयान, कोर्ट में उसकी गवाही और चार्जशीट में दर्ज तथ्यों से जोड़ी जा सकती है। लड़की ने अपने बयान में कहा है, “जिस व्यक्ति को मैं भगवान समझती थी उसके द्वारा गलत ढंग से मुझे छूना, मुझे ओरल सेक्स के लिए दबाव डालते देखना खौफनाक था, उसने मुझसे कहा- वह मेरे ऊपर सवार हुए प्रेतात्मा को दूर करने के लिए मेरा इलाज कर रहा था।”
द प्रिंट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता आगे अपने बयान में बताती है, “पहले तो मैं कन्फ्यूज हो गई, इसके बाद मैं जड़ हो गई, मैं चिल्लाई, लेकिन उसने मेरे मुंह के ऊपर अपना हाथ रख दिया, उसके गुप्त कमरे का दरवाजा, जहां वह मुझे लेकर गया था बंद था, वहां उसके लोग पहरेदारी कर रहे थे, उसने मुझ पर हमला किया, जबकि मेरी मां घर से बाहर बैठी थी। लड़की के माता-पिता उसका इलाज करवाने के लिए उसे जोधपुर लेकर आए थे।पीड़िता ने कहा कि 15 अगस्त की रात को आसाराम ने अपनी कुटिया के अंदर लड़की को बुलाया और रोशनी बंद कर दी। वह अपने बिस्तर पर सो गया लड़की को बगल में बैठने के लिए कहा। लड़की ने कहा, “पहले उसने मेरी पढ़ाई के बारे में पूछा, उसने मेरे हाथ छूए, फिर मेरी बाहों को सहलाया। इसके बाद उसने मुझे कहा कि मुझे खुद को आश्रम की सेवा में समर्पित कर देना चाहिए। उसने कहा कि वह मुझे मोक्ष की प्राप्ति में मदद करेगा।”
लड़की आगे बताती है, “इसके बाद उसने मुझे कहा कि मैं जाकर देखूं कि क्या मेरे माता-पिता चले गये हैं, मैंने उसे कहा कि पापा चले गये लेकिन मां बाहर इंतजार कर रही है। इसके बाद उसने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और मुझे गलत तरीके से छूने लगा। उसने अपने कपड़े उतार दिये, और मैं जड़ सी हो गई। उसने मुझे ओरल सेक्स के लिए दबाव बनाया और मुझे किस करने लगा, मैं चिल्लाने लगी, लेकिन उसने अपने हाथ मेरे मुंह पर रख दिया और धमकी दी कि वह मेरे माता-पिता को मार देगा।” रिपोर्ट के मुताबिक लगभग एक घंटे तक वह ऐसा करता रहा। इसके बाद आसाराम ने कथित रूप से लड़की को उसके बाल ठीक करने को कहे और उसे जाने को कहा। लड़की ने कहा, “उसने मुझे कपड़े ठीक करने को कहा और चेहरे पर बिना किसी शिकन के बाहर जाने को कहा।”