राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नाबालिग लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था और फिर उसकी बनी हुई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था। मामला सामने तब आया आया जब आरोपियों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पहले गैंगरेप किया और फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक मुख्य आरोपी अभी फरार है।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों का गिरोह था। ये अक्सर भोली-भाली लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ गैंगरेप करते थे और फिर उनकी बनी हुई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग को दांतारामगढ़ के सोहेब खान, सद्दाम राजाखान और रोशनखान करीब सात माह पहले बहला फुसला कर सीकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया।
आरोपियों ने नाबालिग को शादी का आश्वासन देकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसे शादी के लिए घर से गहने और पैसे लाने को कहा। जब लड़की ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब नाबालिग को पता चला तो उसने आपबीती अपने पिता को सुनाई। बाद में पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
नीमकाथाना के पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह ने बताया कि राजा खान के पास से दुष्कर्म में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली है। इसी कार में नाबालिग लड़कियों को बाहर ले जाने के साथ ही उनके साथ दुष्कर्म किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में दांता निवासी राजाखान, रोशनखान और एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चौथा और मुख्य आरोपी सद्दाम खान फरार है।

