राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट पर्यटकों के लिए जल्द ही टूरिस्ट फ्रेंडली एप लॉन्च कर सकता है। डिपार्टमेंट इसे लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने में लगा हुआ है। इस एप का उद्देश्य पर्यटकों के लिए राजस्थान में घूमने योग्य जगहों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना और राजस्थान के पर्यटन में बढ़ावा करना है। यह एप एंड्रॉएड, आईओएस और विंडोज समेत सभी प्लेटफॉर्म्स पर रन करेगी। इसमें जीपीएस लोकेशन, राज्य का नक्शा, मौसम की जानकारी, मशहूर रेस्त्रांओं और आने जाने के लिए ट्रांसपोर्ट माध्यमों समेत कई फीचर्स होंगे। डिपार्टमेंट को इस एप को डेवलप किए जाने के लिए अब तक 6 प्रपोजल मिल चुके हैं। एजेंसियों को दी गई गाइडलाइन्स के मुताबिक टूरिज्म डिपार्टमेंट को यह एप अगले 4 महीने के भीतर चाहिए।