राजस्थान के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खाचरियावास अधिकारियों को गाली देते हुए लात मारने की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।
परिवहन मंत्री खाचरियावास पानी के अवैध कनेक्शन हटाने पर अधिकारी पर गुस्सा हो गए थे। वीडियो में खाचरियावास कुछ लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं। खाचरियावास कह रहे हैं कि पानी का कनेक्शन काटने कोई भी आए तो दो लात मारिए। प्रतापसिंह ने कहा कि चंपा नगर में किसी का भी पानी नहीं रुकने दूंगा। इस दौरान मंत्री जी ने पीएचईडी इंजीनियर पर भी बरसते नजर आए।
प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा- “आप जो कनेक्शन है सबके जोड़िए, एक रुपया नहीं लगेगा, क्योंकि कोरोना में आप दोगो पैसे, कहां से देंगे 20-20 हजार रुपये, 25-25 हजार रुपये। जिसका जैसे पानी चल रहा था चलेगा… जो कनेक्शन लेना चाहेगा, लेगा… नहीं लेना चाहेगा नहीं लेगा। कोई होगा कमलेश… गरीब का पानी बंद नहीं होगा… सरकार का नियम है।”
इसके बाद खाचरियावास फोन पर अधिकारी से बात करते हुए पूछते हैं- “चंपानगर में पानी की पाइप क्यों उखाड़ी? पब्लिक आई हुई है मेरे पास, जैसे पहले कनेक्शन थे ना, जिसके यहां मीटर नहीं था उसका भी चालू कर दो…ये नहीं होगा कि पहले फॉर्म जमा कराएंगे… पहले पानी चालू करो उनका… कोई कमलेश की नहीं सुननी, पानी चालू करो सबका… नाक कटवाने में लगे हुए हैं”।
खाचरियावास ने कहा कि कोई पैसे नहीं देगा तब भी हम पानी पिलाएंगे। पानी किसी का बंद नहीं होगा। प्रतापसिंह खाचरियावास के रहते हुए पानी नहीं पीएंगे लोग?
वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। कांग्रेस सरकार के मंत्री से चंपानगर नाले के आसपास रहने वाले लोगों ने बिना नोटिस दिए पानी के कनेक्शन काटने की शिकायत की थी। जिसके बाद प्रतापसिंह खाचरियावास ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ा। हालांकि मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के इस व्यवहार पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं, कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह से बात करनी नहीं चाहिए थी।
हालांकि वायरल वीडियो के बारे में सफाई करते हुए उन्होंने कहा कि जनसंवाद चल रहा था, जहां लोगों ने पानी कनेक्शन काटे जाने की शिकायत की था। जिसके बाद मैंने अफसरों से बात किया और अफसरों ने अपनी गलती मानी भी थी।
