राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां चूहों ने चार दिन के बच्चे की अंगुलियां कुतर लीं। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जयपुर से 500 किमी दूर स्थित बंसवाड़ा इलाके के एमजी हॉस्पिटल में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सोमवार सुबह 5 बजे हुई और उस वक्त वार्ड में बिजली नहीं थी। लाइट आने के बाद परिवारीजों ने यह देखा और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को देखने के लिए एक कमिटी गठित की गई है, जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल हैं।
इससे पहले मई में मध्यप्रदेश में भी एेसा ही मामला सामने आया था। यहां के शिवपुरी जिले के एक अस्पताल में चूहे ने नवजात की अंगुली कुतर दी थी। बच्ची की मां ने कहा था कि उसने चूहे को उसके पास से भागते देखा, वहीं शुरुआत में अस्पताल प्रशासन ने यह मानने से इनकार कर दिया था कि घाव चूहे के कुतरे जाने से ही हुआ है। गौरतलब है कि कोलारस के कुम्हरौआ गांव की सुनीता ने 14 मई की रात एक बच्ची को जन्म दिया था। उसे उसी दिन प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
