राजस्थान के सिरोही जिले में एक पुलिस वाले ने शराब पीकर पुलिस स्टेशन पर ही हंगामा मचाया। इस हरकत के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस वाले की एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें यह पुलिस वाला शर्ट उतारकर बनियान में दिख रहा है और दूसरे पुलिस वाले उसे काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले को बिगड़ता देख पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में ड्यूटी का अनादर करने और यूनिफॉर्म में हंगामा करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया।
क्या है वीडियो में: वीडियो में दिखता है कि शराब के नशे में पुलिस वाला जमीन पर बैठा है और दो कुत्ते उसके चारों ओर घूम रहे हैं। इसके बाद वह पुलिस स्टेशन में बनियान पहले हुए बहकी-बहकी बातें कर रहा है, वहीं दूसरे पुलिस वाले उसे काबू कर रहे हैं। पुलिस वाला कह रहा है, “मुझे क्यों रोक रहे हो?”. इसके बाद कुछ अन्य पुलिस वाले इस पुलिस कर्मी को पकड़कर ले जाते हैं और जीप में बैठा देते हैं। यह घटना गुरुवार 16 मार्च की है।
#WATCH Sirohi(Rajasthan): Drunk policeman creates ruckus inside Police station. He has now been suspended (16.3.17) pic.twitter.com/kp9zrClmBh
— ANI (@ANI) March 17, 2017
MP में भी सस्पेंड हुए थे 15 पुलिस वाले: बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। होली से अगले दिन पुलिसकर्मियों ने एक पुलिस थाने में सरेआम शराब पी और हुड़दंग मचाया था। इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद 15 पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया था। निलंबित पुलिसकर्मियों में दो सहायक उप निरीक्षक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) और 13 कांस्टेबल शामिल हैं। वीडियो में कुछ पुलिस वाले हुड़दंग करते नजर आए, इतना ही नहीं कुछ के हाथ में तो शराब की बोतल तक दिख रही थी।
#CaughtonCam Policemen drinking beer inside a Police station in Madhya Pradesh's Gwalior. (14.3.17) pic.twitter.com/tYW9F0GvCX
— ANI (@ANI) March 16, 2017

