Rajasthan Bypoll Election 2024 Schedule, Polling, Result Date: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे। राजस्थान में दौसा,झुंझुनूं,चौरासी,खींवसर,सलूंबर,रामगढ़,देवली उनियारा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। यहां हम दौसा विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे, जहां कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा के सांसद बन जाने के बाद चुनाव होने हैं। फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने दौसा विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया।
दौसा विधानसभा सीट से कौन हो सकता है प्रत्याशी?
दौसा विधानसभा चुनाव-2023 में कांग्रेस ने कब्जा जमाया था और मुरारी लाल मीणा ने 31204 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 98238 वोट मिले थे। उनके सामने बीजेपी ने शंकर लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें 67034 वोट मिल सके थे। इस बार बीजेपी चाहेगी कि कांग्रेस के पास गई इस सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में वह कब्जा जमा ले। हालांकि उम्मीदवार के नाम को लेकर पार्टी के भीतर मंथन जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी शंकर लाल शर्मा को एक बार फिर मौका दे सकती है। वहीं जगमोहन मीणा और नंदलाल बंशीवाल का नाम भी चर्चा में है।
कांग्रेस की ओर से मुरारी लाल मीणा के सांसद बन जाने के बाद उनकी पत्नी सविता या बेटी निहारिका मीणा को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है। जीआर खटाणा , नरेश मीणा और संदीप शर्मा का नाम भी चर्चा में बताया जाता है।