राजस्थान के आंतक विरोधी दस्ते ने मंगलवार सुबह चेन्नई से एक शख्स को गिरफतार किया। ऐसा आरोप है कि उस शख्स के आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध हैं। एटीएस के मुताबिक, वह आईएस के मोड्यूल को पैसे ट्रांसफर करता था। शख्स की पहचान हारुन के रूप में हुई है। आगे की पूछताछ के लिए उसको जयपुर लेकर जाया गया है। इससे पहले एटीएस ने जमील अहमद और मोहम्मद इकबाल को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद ही एटीएस ने हारुन को गिरफ्तार किया। जमील अहमद को एटीएस ने पिछले साल नवंबर में सीकर जिले से पकड़ा था। उसपर भी आईएसआईएस मोड्यूल को फंड ट्रांसफर करने का आरोप था।

उन्होंने कहा कि एटीएस ने हारून रशीद को कल चेन्नई में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। एटीएस हारून को पूछताछ के लिए जयपुर के लिए चल पड़ी है। उससे यहीं पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि एटीएस ने इससे पूर्व इकबाल उर्फ ट्रैवल हक को चीन के वेस्टर्न यूनियन और हवाला के जरिये भारत से दुबई धन स्थानांतरण के मामले में गिरफ्तार किया था। दुबई में काम करने वाले जमील अहमद को इकबाल उर्फ ट्रैवल हक चीन के वेस्टर्न यूनियन और हवाला के जरिये भारत से दुबई धन स्थानांतरण किया करता था।