उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह मोहर्रम के लिए बने गेट को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। वो बुधवार (3 अगस्त, 2022) से अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं। वो कुंडा के शेखपुर आशिक में मोहर्रम का गेट लगाए जाने की मांग को लेकर विरोध जता रहे हैं।

जब उदय प्रताप सिंह से पूछा गया कि आपके बेटे विधायक हैं तो उनसे क्यों नहीं कहते और आपका काम भी आसानी से हो सकता है तो उन्होंने कहा कि उनसे ही पूछो कि उन्होंने मेरी बात क्यों नहीं पहुंचाई।

उदय सिंह ने शेखपुरा की तरफ जाते रास्ते के द्वार पर लगे इस गेट पर आपत्ति जताई है और कहा कि गेट पर जो लिखा है उससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। साथ ही हिंदु क्रियाकलापों और धार्मिक चीजों में भी उनको गेट से आपत्ति है। उनका यह भी कहना है कि प्रशासन से इस गेट को लगाने के लिए अनुमति नहीं ली गई।

वहीं, कुंडा के एसडीएम सतीश चंद्र कुंडा का कहना है कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि पिछले 5-6 सालों से लगातार वहां पर मोहर्रम का गेट लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी यह गेट लगा था, लेकिन तब ऐसी कोई बात सामने नहीं आई थी।

कई अधिकारी भी उदय सिंह को समझाने के लिए उनके पास गए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा, एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी, सीओ अजीत सिंह ने उनसे बात की लेकिन वो नहीं माने। रात को भी डीएम नितिन बंसल, एसपी सतपाल अंतिल समेत कई अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन राजा उदय प्रताप सिंह अपनी मांग पर अड़े रहे।

बता दें कि बुधवार को राजा उदय प्रताप सिंह तहसील परिसर में एसडीएम कोर्ट एवं सीओ कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। वो मांग कर रहे हैं कि जब तक शेखपुर में मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा, तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे।