आग की वजह से भारी नुकसान झेल रहे उत्तराखंड के लिए बारिश भारी राहत लेकर आई है। उत्तराखंड और हिमाचल में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की सहायता आग पर काबू पाने में मदद मिल रही है। इससे पहले जंगलों में आग बुझाने के लिए ऑपरेशन लगातार जारी था
आग बुझाने का जो काम सरकार के सारे विभाग मिल कर नहीं कर पाए वो काम बारिश ने एक दिन में कर के दिखा दिया। उत्तराखंड के कई इलाकों जैसे रुद्रप्रयाग, केदारनाथ, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौड़ागढ़ में भी हल्की बारिश हुई है। देहरादून के मौसम विभाग के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने को 72 घंटे तक लगातार बारिश की उम्मीद जतायी थी।
मंगलवार तक 3,466 हेक्टेयर में आग को दर्ज किया गया है। साथ ही अब तक आग की चपेट में आने से 7 लोगों की जान भी जा चुकी है। मौसम विभाग के निदेशक ने कहा, ‘‘जंगल में लगी आग को बुझाने के चलाये जा रहे अभियान को इस बारिश से बहुत बड़ी राहत मिली है और इससे जलते हुए जंगलों से उठने वाला धुंआ छंटने के साथ ही पेडों की लकड़ी में भी नमी आ जायेगी, जिससे वन में आग लगने की ताजा घटनाओं में भी कमी आयेगी।’’

