भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम पर अपना हमला जारी रखते हुए उन्हें ‘सूक्ष्म दृष्टि’ वाला बताया है और कहा है कि इनके पास केवल प्रबंधन की डिग्री हैं और जिन्हें अमेरिका ने भारत पर थोपा है।
राजन की आलोचना स्वामी इसलिए करते रहे हैं कि क्योंकि उन्होंने ब्याज दरों को कम नहीं किया। स्वामी की राय में ब्याज कम होने से देश की आर्थिक वृद्धि तेज करने और रोजगार के अवसर बढ़ने में सहायता मिलती।
इसी तरह मुख्य आर्थिक सलाहकार सुब्रमणियम को वे 2013 में बौद्धिक संपदा अधिकार (आइपीआर) मामले में अमेरिकी प्रशासन को उनकी सलाह को लेकर निशाने पर रखे है। स्वामी का कहना है कि सुब्रमणयम ने अमेरिका को इस मुद्दे पर भारत को डब्लूटीओ में घसीटने की सलाह दी थी।
स्वामी ने गुरुवार को किए गए एक ट्वीट में कहा, अमेरिका ने आर3 और एएस जैसे सूक्ष्म दृष्टि के प्रबंधन डिग्रीधारकों को हम पर थोपा है। स्वामी आर3 का उपयोग रघुराम राजन के लिए करते हैं जबकि एएस से उनका तात्पर्य अरविंद सुब्रमणियम से है।
स्वामी और कुछ अन्य वर्गों से होने वाले राजनीतिक हमलों के चलते ही राजन ने जून में रिजर्व बैंक गवर्नर के पद पर दूसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया है। उनका तीन साल का पहला कार्यकाल चार सितंबर को पूरा हो रहा है। सरकार ने उर्जित पटेल को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया है।
राजन, अरविंद सुब्रमणियम को अमेरिका ने थोपा: स्वामी
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम पर अपना हमला जारी रखते हुए उन्हें ‘सूक्ष्म दृष्टि’ वाला बताया है और कहा है...
Written by एजंसी
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 26-08-2016 at 04:00 IST