पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस खास मौके का इस्तेमाल सियासी लोग जनता के बीच पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चाहौन भापोल में जनता के बीच नजर आए। उन्होंने न सिर्फ मंच से जन्माष्टमी की बधाई दी बल्कि ‘राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी’ भजन गा कर समा बांध दिया। आप भी देखिए वीडियो

योगी के सामने बच्चे ने गाया ‘अच्युतम केशवम राम नारायणम’ भजन – जन्माष्टमी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में थे। यहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित किए गए जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जब एक छोटे बच्चे ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को ‘अच्युतम केशवम राम नारायणम’ भजन सुनाया। इस बच्चे की प्रस्तुति देख सभी लोग प्रसन्न दिखाई दिए। आप भी देखिए वीडियो

देखिए कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में shri krishna aarti

Krishna Janmashtami पर देखिए मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर आरती

शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के इस्कॉन मंदिर में की श्री कृष्ण की पूजा

नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भगवान को अर्पित किया गया 56 भोग

जन्माष्टमी पर दिल्ली के मंदिरों में कुछ ऐसा था नजारा

जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए हर्षोल्लास और भक्ति में डूबे लोग सोमवार सुबह से ही मंदिरों में उमड़ने लगे। भगवान कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजे बच्चे अपने माता-पिता के साथ मंदिरों में पहुंचे। जन्माष्टमी के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिरला मंदिर) को रोशनी से सजाया गया। शहर के प्रमुख मंदिरों में कई विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिनमें थाईलैंड जैसे देशों से आयातित फूलों से मंदिरों की सजावट भी शामिल है। कई इलाकों में भगवान कृष्ण की झांकियां भी प्रदर्शित की गईं।

Shri Krishna Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi: श्रीकृष्ण आरती कुंज बिहारी की गिरधर कृष्ण मुरारी की…जन्माष्टमी पर जरूर पढ़ें ये आरती

छतरपुर मंदिर में रूस-यूक्रेन युद्ध की थीम पर एक ‘नृत्य नाटिका’ का मंचन किया गया, जिसमें विश्व शांति का संदेश दिया गया। ‘ईस्ट ऑफ कैलाश’ स्थित इस्कॉन मंदिर में ‘महापूजा’ की गई और भगवान को 1,008 विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस्कॉन के उपाध्यक्ष व्रजेंद्र नंदन दास ने कहा कि तड़के 4:30 बजे जैसे ही मंदिर के कपाट खुले, भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हमने पूरे दिन दर्शन की व्यवस्था की।