लखनऊ, अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में रहते हैं और आप सड़कों पर गड्ढों से परेशान हैं साथ ही साथ कहीं पर भी सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर सुनवाई नहीं हो रही है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस इसके लिए एक एंड्रॉयड फोन खरीदना होगा और फोटो क्लिक करके अपनी समस्या लिखते हुए एप पर जाकर सबमिट कर देना होगा। इसके बाद शासन की ओर से खुद-ब-खुद निर्देश जारी होना शुरू हो जाएंगे और आपको सड़कों पर गड्ढों से निजात मिल जाएगी। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाया गया निगरानी ऐप (यूपी पीडब्ल्यूडी फॉर सिटीजन) को लेकर खुद उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बता रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी विभाग की मानें तो शासन की ओर से दिशा निर्देश का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने आम जनमानस की सुविधा के लिए निगरानी एप बनाया गया है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा। यहां यूपीपीडब्ल्यूडी फॉर सिटीजन लिखना होगा आपके सामने ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा ऐप डाउनलोड करते ही आईडी जनरेट करने के लिए आपका नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आप को पंजीकृत करनी होगी यह सब करते ही ऐप पर आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने एंड्रॉयड फोन पर लोकेशन ऑन करनी होगी।
लोकेशन ऑन करने के पश्चात जिस सड़क पर गड्ढा है उसकी फोटो खींचनी होगी फोटो खींचते ही एप पर अपलोड का ऑप्शन आएगा और सिर्फ आपको अपनी शिकायत लिखते हुए फोटो अपलोड कर देनी है और बस आपका काम पूरा हो जाएगा। क्योंकि फोटो अपलोड करते ही शासन स्तर से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी हो जाएंगे और समय सीमा तय की जाएगी और साथ ही साथ उसी समय सीमा के अंदर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आपकी समस्या से आपको निजात दिलाना होगा।