देश में इस समय एक तरफ लोकसभा चुनावों का जोश चरम ओर है तो दूसरी तरफ बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर छात्रों में काफी उत्सुकता है। इस दौरान हरियाणा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। बता दें कि हरियाणा में इन दिनों 10वीं और 12वीं कक्षा के पेपर्स चेक किए जा रहे हैं। लेकिन इस दौरान कुछ कॉपियां ऐसी मिली है जिनमें छात्रों ने परीक्षा में पूछे गए सवालों की जगह शायरी और चुटकुले लिख दिए। यहीं नहीं कई छात्रों ने तो सवाल के जवाब में पंजाबी और बॉलीवुड गाने ‘हाए नी तेरा कोका-कोका’ तक लिख डाले। इसके अलावा कई छात्रों ने पेपर में पास करने की गुहार भी लगाई है।

हरियाणा बोर्ड का है मामला: बता दें कि 3 अप्रैल से हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक की जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के जैकबपुरा गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में मार्किंग कंट्रोलर दीपमाला ने बताया कि अभी तक ऐसी कई कॉपियां सामने आई हैं, जिनमें छात्रों ने चुटकुले और गाने लिखे हैं। उन्होंने बताया कि इस वजह से छात्रों के नंबर काटने पड़ रहे हैं। कमोबेश यही मामला बसई गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में देखने को मिला, जहां एक टीचर ने बताया कि उनके पास एक ऐसी कॉपी आई थी, जिसमें छात्र ने कई सवालों के जवाब में फ़िल्मी गानों को ही लिख दिया।

आंसरशीट में लिखा पंजाबी गाना

परीक्षा में पास करने की गुहार: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 10वीं की मार्किंग में भी एक ऐसी भी कॉपी आई, जिसमें छात्र ने सवालों के जवाब देने के बाद आखिर में शिक्षक से उसे पास करने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि ऐसे कई मामले फिजिकल एजुकेशन जैसे आसान पेपर में भी हुए हैं।

शायरी और गानों से दिया परीक्षा में जवाब: बोर्ड की कॉपी चेक करने वाले टीचरों ने बताया कि सोशल स्टडी और दूसरे पेपरों में भी के कई छात्रों ने सवाल के जवाब शायरी या फिर गाने लिखकर दिए हैं। कॉपी के मुताबिक छात्र ने नखरां हाए नी तेरा कोका-कोका, फुल विखावे जैसे गानों को उत्तर पुस्तिका में लिखा है।