पंजाब में बाघापुराना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अकाली सरपंच और उनके बेटे ने पांच माह की गर्भवती नर्स से मारपीट की। घटना गुरुवार शाम की है, जहां आरोप है कि नर्स ने अकाली सरपंच को इंतजार करने के लिए कहा था, जिससे वो गुस्सा गए। गुस्साए पिता और बेटे ने ना सिर्फ नर्स को धक्का देकर गिरा दिया, बल्कि नर्स को थप्पड़ भी जड़े। मारपीट की यह घटना अस्पताल के सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलमवाला गांव के अकाली सरपंच परमजीत सिंह अपने बेटे गुरजीत सिंह के साथ मोगा के बाघापुराना में हॉस्पिटल से एक मरीज को भर्ती कराने आए थे। यहां इतंजार करने को कहने पर वह गुस्सा हो गए और अस्पताल स्टाफ के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। नर्स के विरोध करने पर सरपंच ने उसे जोर से धक्का दे दिया जिस कारण वह नीचे गिर गई। पीड़िता नर्स रमनदीप कौर ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसने सरपंच को बड़े आराम से थोड़ी देर रिशेप्शन पर इंतजार करने को कहा था। मगर वह गुस्सा हो गए और कहने लगे कि “तू मुझे जानती नहीं है, मैं अकाली सरपंच हूं।” कौर ने आरोप लगाया कि “सरपंच के बेटे गुरजीत ने मुझे धक्का दिया और फिर दोनों ने मिलकर मुझे बुरी तरह पीटा। इससे मुझे अंदरूनी चोटें आई हैं।”
इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर डाली गई है। वीडियो के साथ लिखा गया है, “ऑफिस में लड़की से मारपीट करते वर्तमान अकाली सरपंच .” हालांकि पुलिस ने दोनों पिता-बेटे को सेक्शन 451, 323, 506 और 34 के तहत हिरासत में ले लिया है। रमनदीप कौर ने पुलिस से मांग की कि उक्त सरपंच और उसके बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पूर्व कांग्रेस राज्य सचिव दर्शन सिंह बराड़ ने अस्पताल का दौरा किया और घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, “अकाली नेताओं का अहंकार और बर्बरता सबके सामने है। यदि हम फिर से राज्य में सत्ता में आते है तो इनकी गुंडागर्दी बंद कर देंगे।” उन्होंने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो वह प्रदर्शन करेंगे। नीचे देखें वीडियो-
Read Also: Viral: यहां से स्विमिंग पूल में कूद रहा था शख्स, देखिए फिर क्या हुआ, 14 लाख लोग देख चुके हैं Video