विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए एक जरूरतमंद व्‍यक्ति को मदद का आश्‍वासन दिया। स्‍वराज ने अखबार में हरियाणा की एक महिला की खबर छापे जाने के बाद ट्वीट कर वीजा दिए जाने का भरोसा दिलाया। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रहने वाले एक व्‍यक्ति की विदेशी पत्‍नी के वीजा को लेकर यह आश्‍वासन दिया। दरअसल खबर छपी थी कि समैन गांव के टीनू को फेसबुक पर कजाखस्तान की लड़की से प्यार हो गया था। लड़की जाहना शादी के लिए भारत आ गई और यहां हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। अब उस महिला का वीजा खत्‍म होने में केवल 22 दिन बचे हैं।

टीनू ने 2 जून को विश्‍वकर्मा मंदि में जााहना से शादी की।

इस बारे में जब‍ सुषमा स्‍वराज को टि्वटर पर जानकारी दी गई तो उन्‍होंने हरियाणवी भाषा में ही जवाब दिया। उन्‍होंने लिखा, ”थारी बहु नै कहो वीज़ा बढ़ान खातिर अर्ज़ी दाखिल कर दै. हम उसकी मदद कर दिआंगे Pl apply for Visa extension.Will help”

जाहना 29 मई को भारत आई थी और शादी 2 जून को हुई थी। टीनू व जाहना के शादी के रजिस्ट्रेशन में पहले प्रशासन आनाकानी कर रहा था। हालांकि बाद में उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन हो गया। जिला प्रशासन का कहना है कि 1 अगस्त तक भारत में रहने के लिए टूरिस्ट वीजा मिला हुआ है, जिसकी अवधि समाप्त होने में केवल 22 दिन ही बचे हैं। टीनू जाहना का वीजा आगे बढ़वाने के लिए प्रयास कर रहा है।

नू व जाहना के शादी के रजिस्ट्रेशन में पहले प्रशासन आनाकानी कर रहा था। हालांकि बाद में उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन हो गया।