पंजाब कैबिनेट के मिनिस्टर गुलजार सिंह राणिके ने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि दिलजीत पंजाब के हैं और उन्हें पंजाब की इमेज खराब करने वाली फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहिए था। गुलजार ने यह बात गुरुवार (16 जून) को संगूर में अनुसूचित जाति के लिए हुए एक कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा, ‘दिलजीत पंजाबी हैं और उन्हें ऐसी फिल्म नहीं करनी चाहिए थी जो पंजाब का अपमान कर रही हो।’
अजीब बात यह है कि गुलजार ने फिल्म के लीड एक्टर शाहिद कपूर को निशाना नहीं बनाया जबकि वह भी पंजाबी हैं। गुलजार ने अपनी बात सिर्फ पंजाब में मशहूर दिलजीत तक ही सीमित रखी।
इसके उलट, संगूर ने सांसद और एक्टर भगवंत मान दिलजीत के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘आकली मंत्री एक्टर और उनके काम के बारे में कुछ नहीं जानते। क्या अब वो लोग बताएंगे कि हमें कोन सी फिल्म करनी चाहिए और कौन सी नहीं।’