पंजाब गौ सेवा आयोग ने गौ रक्षा दलों को पहचान पत्र जारी करने के प्रस्ताव को मंगलवार (16 अगस्त) को खारिज कर दिया गया। यह प्रस्ताव हरियाणा गौसेवा आयोग की तरफ से दिया गया था। पंजाब गौ सेवा आयोग ने प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा फैसला पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन के बाद ही लिया जा सकता है। पंजाब गौसेवा आयोग के अध्यक्ष कीमती लाल भगत ने कहा, ‘‘मैंने हरियाणा गौसेवा आयोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है क्योंकि कई लोग गौरक्षा के इस काम में लगे हैं। हम कैसे कह सकते हैं कि कौन सही या गलत है? यदि हम किसी को पहचान पत्र जारी करते हैं और वह कुछ गलत करता है तो कौन जिम्मेदार होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘एनजीओ समेत कई लोग हैं जो गौरक्षा में लगे हैं। उनमें कुछ गलत लोग हो सकते हैं और वे इस पहचान पत्र का दुरूपयोग कर सकते है। हरियाणा ने गौरक्षा के लिए जो प्रस्ताव रखा है, मैं उसके पक्ष में नहीं हूं।’

गौरक्षा पर उठे विवाद के बीच हरियाणा गौ सेवा आयोग ने राज्य में गौ रक्षा दलों के सभी सदस्यों का पुलिस सत्यापन कराने का फैसला किया है और वह उन्हें पहचान पत्र देने पर विचार कर रहा है।