दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लुधियाना में हुए समारोह में उस वक्त हंगामा पैदा हो गया, जब आप कार्यकर्ताओं ने आमंत्रित लोगों को ही अंदर नहीं जाने दिया। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में उद्योगपतियों से मुलाकात की। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने बहुत सारे लोगों को आमंत्रित किया था। लेकिन वहां लोगों के लिए बैठने को जगह ही नहीं थी। जिसकी वजह से वहां पहुंचें लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। समारोह में पैदा हुई इस स्थिति को आप सांसद भगवंत मान ने संभालने की कोशिश की। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की इज्जत करती है, इसलिए इतनी भीड़ जुटी है।
Read Also: लुधियाना में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का मुसलमानों ने किया विरोध
बता दें, इस समारोह के बाद मुस्लिम समुदाय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया है। मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों ने ‘केजरीवाल गो बैक’ के नारे लगाए। वहीं सोमवार को मलेरकोटला में भी केजरीवाल का विरोध हुआ था। मलेरकोटला में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया था।
Read Also: पंजाबः अरविंद केजरीवाल की रैली से पहले मलेरकोटला में लगी धारा-144