पंजाब के जालंधर जिले में आज तड़के कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक डेरा संचालक की तेज धारादार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। संचालक का शव आज सुबह डेरे से ही पुलिस ने सूचना के बाद बरामद किया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। जालंधर देहात पुलिस ने बताया कि जिले के गोराया थाना क्षेत्र में संघढेसिया गांव में एक डेरा चलाने वाले बाबा की अज्ञात लोगों आज तड़के हत्या कर दी । बाबा की पहचान सुखदेव शाह उर्फ तोती के रूप में की गयी है। बाबा संघढेसिया गांव के ही रहने वाले थे और उनकी उम्र 40 साल के आसपास थी।
पुलिस ने बताया कि हत्या आज तड़के हुई लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी आज सुबह मिली जब लोगों ने बाबा का खून से सना शव डेरे में देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा लिया है । उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है ।