पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए युवा इकाई के घोषणापत्र के मैन पेज पर स्वर्ण मंदिर की फोटो यूज करना पार्टी को भारी पड़ गया है। आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान के खिलाफ अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें, आम आदमी पार्टी ने इस मामले में मंगलवार को यह कहते हुए माफी मांग थी कि उसका इरादा समाज के किसी भी वर्ग को आहत करना नहीं है।

Read Also: लुधियानाः केजरीवाल के समारोह में नहीं मिली जगह तो लोगों ने किया हंगामा

पंजाब डॉयलॉग के प्रमुख कंवर संधू ने कहा, ‘कुछ लोगों ने पार्टी के युवा इकाई के घोषणापत्र के मुख्य पृष्ठ के खिलाफ आपत्ति प्रकट की थी। हम उनसभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाएं आहत हुई हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोबारा ऐसा न हो।’

आप नेता आशीष खेतान ने कहा कि पार्टी किसी भी वर्ग, समुदाय या किसी भी व्यक्ति को आहत करने का इरादा नहीं रखती। खेतान ने अमृतसर में इस घोषणापत्र को जारी करने के दौरान उसकी तुलना गुरूग्रंथ साहब जी एवं अन्य धर्मग्रंथों से की थी। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आप के युवा घोषणापत्र के मुख्यपृष्ठ पर स्वर्ण मंदिर और उस पर आप के चुनाव चिह्न झाड़ू की तस्वीर लगाने को लेकर पार्टी की आलोचना की थी और कहा कि था कि यह पवित्र ग्रंथ का अनादर है, इसलिए आप संयोजक केजरीवाल माफी मांगें।

Read Also: लुधियाना में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का मुसलमानों ने किया विरोध