चंडीगढ़ में एक लड़की ने शराब के नशे में जमकर बवाल किया। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (PEC) के समाने वाली सड़क के बाहर नशे में धुत लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। यह लड़की पहले कार के बोनट पर चढ़ गई और लोगों को खूब अपशब्द बोले और खुद को चंडीगढ़ का मुख्यमंत्री बताती भी नजर आई।
45 मिनट तक चले इस ड्रामे में लड़की ने खूब उधम काटा। वह गाड़ी के बोनट के बाद रूफ पर चढ़ गई और अपनी हरकतें जारी रखीं। युवती की इन हरकतों के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वह सड़क के बीचों बीच कार खड़ी करके हंगामा करती रही। इस वजह से नयागांव जाने वाली सड़क पर जाम लग गया।
इस दौरान किसी ने उससे पूछा कि ये गाड़ी किसकी है तो उसने कहा कि उसके बाप की है। क्या कर लोगे? उसका हाई वोल्टेज ड्रामा यहीं नहीं रुका और खुद को चंडीगढ़ का मुख्यमंत्री बताने लगी। उसने लोगों के लिए अपशब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि नयागांव, पंजाब जाओ।
इतना ही नहीं जब कुछ लड़कों ने उसे गाड़ी की रूफ से नीचे उतारने की कोशिश की तो वह उनको बेल्ट से मारने लगी। लड़की की इन हरकतों के कारण जो लोग काम से घर से निकले थे और जो अपने घर जा रहे थे उनको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
लड़की की इन हरकतों को देखते हुए कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। हालांकि, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लड़की को काबू किया और उसको थाने ले गई। लड़की का मेडिकल भी करवाया गया।
बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवती कार पर चढ़कर हंगामा कर रही है। सेक्टर 11 थाने की पुलिस और पीसीआर महिला पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने युवती को नीचे उतारने की कोशिश की, उसे समझाया लेकिन वह उतरने के लिए तैयार नहीं थी। कभी गाड़ी की छत पर बैठ रही थी, कभी खड़ी हो रही थी और कभी लेट रही थी।