चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने सेक्टर-51 के लिए 200 फ्लैट की स्कीम निकाली, लेकिन इसके लिए आवेदन बहुत ही कम आए हैं। 200 फ्लैट्स के लिए 225 लोगों ने आवेदन किया है। इसमें भी एक कैटेगरी में तो 50 फ्लैट्स के लिए केवल 25 लोगों ने ही आवेदन किया। आवेदन की अंतिम तारीख सोमवार (23 मई) तक थी।
Read Also: Supertech ने तोड़े कई नियम, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने दिया 1009 फ्लैट सील करने का ऑर्डर
200 में से 91 फ्लैट्स जनरल कैटेगरी और 50 फ्लैट्स ऐसे थे जो आवेदन करने वाले को दिए ही जाने थे। लेकिन इन 50 फ्लैट्स के लिए भी केवल 25 आवेदन ही मिले। बाकी के 25 फ्लैट्स जनरल कैटेगरी में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसके अलावा 45 फ्लैट अन्य कैटेगरियों के लिए निकाले गए थे। जिन आरक्षित कैटेगरी में आवेदन कम मिले हैं, उस कैटेगरी के फ्लैट्स को भी जनरल कैटेगरी में ट्रांसफर कर दिया गया है।
Read Also: 4 फ्लैट की मालकिन हैं छोटे पर्दे की ‘द्रौपदी’ रूपा गांगुली, 70 हजार रुपए माह से भी कम कमाई
कम आवेदन की वजह
फ्लैट्स की ज्यादा कीमत और 90 दिनों में पूरी पेमेंट करने की शर्त को आवेदन कम मिलने की एक वजह के तौर पर देखा जा रहा है। बोर्ड ने एक फ्लैट की अनुमानित कीमत 69 लाख रुपए रखी थी। इस कीमत के अलावा अन्य चार्जेज भी हैं।
