चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से डिस्कोथेक में महिलाओं के शॉर्ट स्‍क्‍र्ट्स पहनने पर बैन लगा दिया गया है। मीडिया में आई कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन ने यह रोक ‘कंट्रोलिंग ऑफ प्लेसेस ऑफ पब्लिक एम्यूजमेंट, 2016’ पॉलिसी के तहत लगाई है। शहर के सभी डिस्कोथेक में 1 अप्रैल से ये नियम लागू हैं। इतना ही नहीं, डिस्को की टाइमिंग को भी 2 घंटे कम किया गया है। अब ये रात 2 बजे तक नहीं सिर्फ 12 बजे तक ही खुले रहेंगे।

यंगस्टर्स ने इस नियम की आलोचना की है। वहीं, ब्यूरोक्रेट्स के मुताबिक, इसके चलते बार और डिस्कोथेक में एंटी-नेशनल एलीमेंट्स को बढ़ावा मिल रहा है। पॉलिसी के तहत ब्यूरोक्रेट्स को कई राइट्स दिए गए हैं। इसके तहत एक नोडल कमेटी बनाई जाएगी, जिसके चेयरमैन डिप्टी कमिश्नर होंगे। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन कमिश्नर, एसएसपी, डायरेक्टर (हेल्थ सर्विसेस एंड एक्साइज) और टैक्स कमिश्नर इस कमेटी के मेंबर होंगे। कमेटी के पास बिजनेस करने के लाइसेंस के रिनुअल की परमिशन से इनकार करने की ताकत होगी।