हरियाणा पुलिस ने रविवार को गायों की तस्करी और हत्या के मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे काम करेगी। हेल्पलाइन का नंबर है 8284030455। इस नंबर पर दी जाने वाली जानकारी पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचेगी। इसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई जाएगी, जो गौ तस्करी और हत्या के मामले देखेगी।
Read Also: गौरक्षक दल ने पकड़ी गोमांस से भरी कार, ड्राइवर और हेल्पर को खिलाया ‘गोबर और गोमूत्र’ का घोल
हरियाणा डीजीपी केपी सिंह ने कहा कि गायों की तस्करी को रोकने के लिए बैरिकेड्स भी लगाए जाएंगे। गायों की तस्करी के मामले देखे जाने के बाद यह फैसला लिया गया। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। इसमें गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं दो लोगों को गाय का गोबर खाने और मुत्र पीने के लिए मजबूर कर रहे थे। दोनों को फरीदाबाद में कथित तौर पर गौमांस के साथ पकड़ा गया था।
Read Also: Video: दूध ही नहीं सोना भी दे रहीं ये गाय, किसी को भी बना सकती हैं लखपति
पिछले साल राज्य सरकार ने हरियाणा गौवंश संरक्षण एक्ट पास किया था। इसमें गौ हत्या के मामले में 10 साल की सजा का प्रवाधन है।