Sukhbir Singh Badal Resigns: सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को शिरोमणि अकाली के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा दिया है। वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने इस्तीफे की पुष्टि की है। पार्टी के नेताओं के अनुसार अब दलजीत चीमा की देखरेख में पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा।

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो सके। उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास जताने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।’

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम उनका इस्तीफ़ा मांग रहे थे क्योंकि उनके नेतृत्व में SAD कमजोर हो गया है। हमारे युवा जेल में हैं, खेती अच्छी नहीं हो रही है और चंडीगढ़ का हमारा हिस्सा हरियाणा को दिया जा रहा है। पंजाब अब बुरी स्थिति में है और यहां के लोग चाहते हैं कि अकाली दल जैसी कोई क्षेत्रीय पार्टी मज़बूत हो। आज उनके इस्तीफे के बाद अकाली दल की शक्ति को एकीकृत करने का रास्ता खुल गया है।

BJP क्यों चाहती है पंजाब में शिरोमणि अकाली दल फिर से खड़ा हो, उपचुनाव के लिए क्या है पार्टी की रणनीति?

18 को पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने वर्किंग कमेटी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और यह मीटिंग चंडीगढ़ में पार्टी हेडक्वार्टर में होगी। इस कमेटी की ही मीटिंग में सुखबीर बादल के इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद हालत ये हो गई है कि पार्टी जहां पहले 59 सीटें जीत चुकी थी तो चुनाव बाद केवल 15 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। पंजाब में साल 2022 में फिर से इलेक्शन होते हैं और पार्टी की हालत पहले से और भी खराब हो गई।

2008 में बने थे अध्यक्ष

सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल की कमान साल 2008 में संभाली थी। बादल ने इस पद पर करीब 16 साल और दो महीने तक काम किया। इससे पहले उनके पिता प्रकाश सिंह बादल पूरी पार्टी की बागडोर संभालते थे।