पंजाब कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को नोटिस भेजा है। कौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने का आरोप लगाया गया है। राज्य कांग्रेस ने इसपर सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।

दरअसल कैप्टन अब अपनी नई पार्टी बना चुके हैं और पटियाला से आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ने की बात कह चुके हैं। कैप्टन ने तो कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनकी पत्नी अभी भी कांग्रेस में हैं। कांग्रेस की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता, पाटियाला के नेता और मीडिया के जरिए जानकारी मिल रही है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग ले रही हैं। इसपर सात दिनों के अंदर जवाब दीजिए।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने ये नोटिस जारी किया है। नोटिस में हरीश चौधरी ने कहा- “पार्टी विरोधी गतिविधियों की ये जानकारी तब मिल रही है, जब आपके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ बना चुके हैं। आप मीडिया में अपने पति के साथ जाने की बात भी कह चुकी हैं। इस मामले पर अपनी स्थिति सात दिनों के भीतर स्पष्ट करिए। नहीं तो पार्टी आपके ऊपर अनुशानात्मक कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो जाएगी”।

बता दें कि 22 नवंबर को पटियाला की सांसद परनीत कौर ने संकेत दिया था कि वह पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। उन्होंने कहा था- “कैप्टन अमरिंदर सिंह हमेशा अपने वादे पर कायम रहे हैं। मैं अपने परिवार के साथ हूं।” इसके बाद ही कांग्रेस की तरफ से ये कदम उठाया गया है।

पंजाब में सिद्धू से विवाद होने के बाद और सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान करने और बीजेपी से गठबंधन के संकेत दिए थे। कैप्टन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया और उधर कैप्टन ने अपनी नई पार्टी बना ली। पंजाब में अगले साल चुनाव होने हैं और कांग्रेस को सत्ता में वापसी करना एक चुनौती बनी हुई है।