जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों को राजनीतिक काम में लगा दिया जाएगा तो ऐसे ही बुरे परिणाम आएंगे। इसके बाद उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी पीएम मोदी को लेने के लिए कहा है। आजम ने आरोप लगाया कि एजेंसियों से वो काम नहीं लिया जा रहा है जिसमें वो माहिर है। बता दें कि पुलवामा हमले में पीटीआई के मुताबिक 40 जवान शहीद हुए हैं।

बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सपा नेता आजम खान ने रामपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों से कहीं पर ममता जी की जांच करवाई जा रही है तो कहीं पर रॉबर्ट वाड्रा साहब की। जबकि कुछ एजेंसियां अखिलेश जी की जांच में भी जुटी हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब जांच एजेंसियों से राजनीतिक काम लेंगे तो बुरा होगा ही। पीएम मोदी पर हमला करते हुए आजम ने कहा कि मोदी जी को आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

आजम खान ने मुलायम सिंह यादव के संसद में दिए बयान पर कहा कि उन्हें वो बात कहने के लिए मजबूर किया गया था। गौरतलब है कि गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में एक फिदायीन हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद तमाम राजनीतिक दलों ने एक सुर इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कार्यवाई की मांग की थी। बता दें कि इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है।