Pulwama Terror Attack के बाद से पूरे देश में गुस्सा है। आतंकी हमले का विरोध करते हुए सौराष्ट्र के 200 ट्रैवल एजेंट्स ने अगले पांच साल तक कश्मीर टूर की एक भी टिकट बुक न करने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से कश्मीरी एजेंट्स बुरी तरह घबरा गए हैं। उन्होंने सौराष्ट्र के ट्रैवल एजेंट्स से ऐसा न करने की गुहार भी लगाई है।
कश्मीरी एजेंट्स दे रहे सुरक्षा की गारंटीः सौराष्ट्र टूर एजेंट्स के कश्मीर टूर के बहिष्कार के फैसले से कश्मीरी एजेंट्स उन्हें कई तरह के लालच दे रहे हैं। इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा की पूरी गारंटी भी ले रहे हैं। उन्होंने गुहार लगाई है कि कश्मीर टूर का बहिष्कार हुआ तो उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा उनसे दूर हो जाएगा। कश्मीर में उनका बिजनेस ठप हो जाएगा। सौराष्ट्र एजेंट्स के इस फैसले से उनके बिजनेस को भी 300 करोड़ का नुकसान होगा लेकिन उनका कहना है कि अपनी देशभक्ति का परिचय देने के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन एजेंट्स ने अपने पैकेज बैनर से कश्मीर शब्द भी हटा दिया है।
Pulwama Terror Attack : जानें अब तक की अपडेट
240 एजेंट्स का समर्थनः इस फैसले को सौराष्ट्र के 170 और रेलवे के 70 ट्रैवल एजेंट्स का समर्थन मिला है। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक अपनी जान पर खेलकर हमारी रक्षा करते हैं। उनकी शहादत में हम इतना तो कर ही सकते हैं। उनका कहना है कि जब तक आतंकी हमले बंद नहीं होते तब तक हम कश्मीर के लिए वो एक भी टूर की व्यवस्था नहीं करेंगे।

