Pulwama Attack के खिलाफ गुस्सा अभी देश में थोड़ा भी कम नहीं हुआ है लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के एक और आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर में हमले की धमकी दे दी है। घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के कर्ताधर्ता रियाज नाइकू ने एक ऑडियो रिलीज करते हुए कश्मीर में सुसाइड अटैक की धमकी दी है। सोमवार को जारी किए गए इस ऑडियो में पुलवामा में फिदायीन हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार की तारीफ भी की गई। गौरतलब है कि हिजबुल कश्मीर घाटी में सबसे बड़ा आतंकी संगठन है। सुरक्षा बलों के कैंप पर ये कई बार हमलों को अंजाम दे चुका है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। इसमें नाइकू कह रहा है कि वो कश्मीर में युद्ध लड़ रहा है और वो समय दूर नहीं जब कश्मीर के बच्चे सुसाइड जैकेट पहनकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाएंगे।

हिजबुल बोला- अब करो या मरो की हालतः आतंकी संगठन का कहना है कि उसके लिए यह करो या मरो जैसी स्थिति है। अब तक घाटी में ज्यादातर सुसाइड अटैक जैश-ए-मोहम्मद अंजाम देता है। पुलवामा हमले को भी जैश ने ही अंजाम दिया था। अवंतीपुरा में बीते गुरुवार को नेशनल हाइवे पर एक विस्फोटकों से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था। इसके चलते पूरी बस के परखच्चे उड़ गए थे और बस में सवार सभी जवान शहीद हो गए थे।

वीडियोः सिर्फ एक थप्पड़ में मसूद अजहर ने उगल दिए थे राज

हिजबुल का शर्मनाक ऑडियो मैसेज

17 मिनट के इस ऑडियो में हिजबुल के नाइकू ने नफरत से भरे शर्मनाक बयान देते हुए कहा, ‘कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है वो वहां के लोगों पर हुए अत्याचारों का परिणाम है। तुम जब तक यहां हो तुम्हें रोना पड़ेगा। जब तक तुम्हारी सेना यहां है जवानों के कफन दिखते रहेंगे। हम मरने के तैयार हैं लेकिन तुम्हें अच्छे से नहीं रहने देंगे। हम आत्मसमर्पण से ज्यादा मरना पसंद करेंगे। वो दिन दूर नहीं जब 15 साल का बच्चा अपने शरीर पर विस्फोटकों से भरा जैकेट बांधकर तुम्हारी सेना के काफिले में घुस जाएगा।’ नाइकू ने भारत सरकार पर कश्मीरियों से किए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि दुनिया की कोई ताकत कश्मीर में इन हमलों को नहीं रोक सकती।