हैदराबाद की इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी (EFLU) में फिलिस्तीन के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प के बाद यूनिवर्सिटी के नौ छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह प्रदर्शन 7 अक्टूबर की शाम को हुआ था और इस दौरान कुछ छात्र संगठन के छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी।

नौ में से छह छात्र EFLU छात्र संघ से और तीन छात्र ABVP से जुड़े हैं।

यूनिवर्सिटी में हंगामा तब शुरू हुआ जब कई अलग-अलग छात्र संगठनों ने गाजा में नरसंहार का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सभा का आयोजन किया। छात्रों का आरोप है कि कार्यक्रम के बाद ABVP के कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर फाड़ दिए और आयोजकों को धमकाया।

यह भी आरोप है कि ABVP के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित करने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की।

ABVP ने क्या कहा?

ABVP का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन फिलिस्तीन संघर्ष में ‘भारत के तटस्थ रुख’ के खिलाफ था और वे सिर्फ भारत माता की जय के नारे लगाकर भारत की विदेश नीति का समर्थन कर रहे थे।

पुलिस ने कहा है कि कैंपस में 100 से 150 छात्र मौजूद थे और दोनों ही ओर से नारेबाजी हो रही थी। एफआईआर में कहा गया है कि छात्रों का एक समूह फिलिस्तीन के समर्थन में और दूसरा भारत के समर्थन में नारे लगा रहा था। छात्रों पर पुलिस के काम में रुकावट डालने और अव्यवस्था भड़काने के आरोप लगाए गए हैं।

EFLU छात्र संघ ने उसके कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR को तुरंत वापस लेने की मांग की है।

हमास की कैद से कैसे छूटेंगे इजरायली बंधक, क्या रिहाई को लेकर भी कोई नियम है?