राजस्थान के पोखरन में शुक्रवार को शुरू हुए वायुसेना के कार्यक्रम ‘एक्सरसाइज आयरन फिस्ट’ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे। यहां वायुसेना के विमानों ने अपनी मारक क्षमता का प्रदर्शन किया। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के अलावा तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।
बता दें कि राष्ट्रपति भवन द्वारा गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अभ्यास में लड़ाकू विमानों द्वारा लड़ाकू कलाबाजी और हवा से जमीन पर मार करने के अलावा हवा से हवा में मार करने वाली शस्त्र प्रणालियों का प्रदर्शन होगा। गौरतलब है कि पोखरन में ही भारत ने 1974 और 1998 में परमाणु परीक्षण किए थे।
WATCH: Surya Kiran team at Indian Air Force firepower demonstration ‘Iron Fist 2016’ in Pokhran (Rajasthan)https://t.co/XdqMrfYTZS
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
PM Narendra Modi reaches Pokhran (Rajasthan)to attend the Indian Air Force’s demonstration of its combat & firepower pic.twitter.com/0qMN0JUpFD
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016