गुंडा पंजी में दर्ज बदमाशों की थानों में परेड करा हाजिरी ली जा रही है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि सुधर जाओ वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी। भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती बताते है कि बिहार विधानसभा चुनाव व त्योहार के मौके पर शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
एसएसपी ने बताया कि ज़िले के सभी थानेदारों को हिदायत दी गई है कि अपने इलाके के बदमाशों की वर्तमान हालात का जायजा ले गुंडा पंजी को अपडेट किया जाए, ताकि गलत गतिविधि वाले बदमाशों को दबोचा जा सके। एसएसपी के निर्देश के बाद रविवार से थानों में यह काम शुरू हो गया। थाना अकबरनगर, पीरपैंती, घोघा, एकचारी में बदमाशों की परेड कराई गई। हरेक थानों के 10-15 बदमाशों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
उनके मोबाइल नंबर पंजी में दर्ज किए गए। वर्तमान गतिविधि का उल्लेख किया गया। जिनके आचरण में सुधार नहीं हुआ पाया गया, उन्हें थाने पर आकर अपनी हाजिरी दर्ज कराने को कहा गया। और आचरण में सुधार लाने को कहा गया। आपराधिक गतिविधि छोड़ने और समाज की मुख्य धारा से जुड़ने को बोला गया। जिनमें सुधार पाया गया उन्हें अपने साथी को बदलाव लाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।
एसएसपी ने बताया कि इससे गुंडा पंजी भी ताजा हो गई। और अपराध पर काबू पाने में भी मदद मिलेगी। साथ ही जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम गुंडा पंजी से हटाने के वास्ते प्रस्ताव भेजने को थानेदारों से कहा गया है। चुनाव से पहले इसे एहतियात प्रक्रिया एसएसपी बताते हैं।
उन्होंने बताया कि ज़िले में रोजाना वारंटियों और बदमाशों को दबोचने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोराडीह में मिनी बंदूक कारखाना पकड़ा गया। भारी मात्रा में हथियार बनाने के औजार व दर्जनभर अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की गई है। अवैध शराब बनाने और गैरकानूनी तरीके से शराब का धंधा करने वाले एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार किए गए है। ज़िले में सैकड़ों लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। लगातार छापे मारे जा रहे है। अपराधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

